कोण्डागांव

नक्सल संवेदनशील कैंप में रक्षाबंधन
20-Aug-2024 10:27 PM
नक्सल संवेदनशील कैंप में रक्षाबंधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अगस्त। सोमवार को रक्षाबंधन पर नक्सल संवेदनशील कैंप राणापाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों ने महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं एवं आसपास के गांव की महिलाओं के साथ मिलकर रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत , पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मर्दापाल सतीश भार्गव, थाना मर्दापाल के पुलिस अधिकारी, एवं राणापाल कैंप के पुलिसकर्मियों को ग्रामीण महिलाओं द्वारा राखी बांधी गई। कार्यक्रम के दौरान 41 बटालियन आईटीबीपी कैंप के जवानों को राखी बांधी गई।

कोंडागांव कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि चाहे कोई भी पर्व हो, पुलिस हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहती है और अपने परिवार से दूर रहकर चौबीस घंटे आपकी सुरक्षा और सेवा में तैनात रहती है। पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के कारण त्योहारों में शामिल नहीं हो पाते हैं, इसलिए 41 बटालियन आईटीबीपी कैंप राणापाल में रक्षाबंधन का यह विशेष कार्यक्रम पुलिस जवानों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि उन्हें त्यौहार के समय में अपने घर और परिवार की कमी महसूस न हो।
 विस्तृत नजरिए से देखा जाए तो यह त्योैहार केवल एक परिवारिक और धार्मिक त्यौहार ही नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम के दौरान कैम्प राणापाल के असिस्टेंट कमांडेंट, थाना प्रभारी मर्दापाल , पुलिसकर्मी, ग्राम राणापाल और मर्दापाल के वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट