कोण्डागांव

2-2 किलो के 2 बम बरामद, किया निष्क्रिय
18-Aug-2024 11:22 PM
2-2 किलो के 2 बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 अगस्त। आज अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा में मुरुम खदान के पास  दो आईईडी (प्रत्येक 2 किग्रा) मिलीं। बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से आइर्ईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया।

अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा एक्सिस में 29 बटालियन आईटीबीपी और डीआरजी द्वारा पूर्ण डिमाइनिंग योजना का पालन किया जा रहा था। लगभग 40 कर्मियों की पार्टी उक्त उद्देश्य के लिए इंस्पेक्टर/जीडी राजकिशोर के नेतृत्व में धनोरा से रैनार एक्सिस तक आरएसओ एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन में थी। पिकेटिंग प्वाइंट की तलाशी लेने के दौरान, सीटी/जीडी राम कैलाश को मुरुम खदान के पास (सीओबी धनोरा से लगभग 1200 मीटर दूर) एक मैकेनिज्म से जुड़ी दो आईईडी (प्रत्येक 2 किग्रा) मिलीं।

आईईडी को सडक़ के बाईं ओर 20 मीटर दूर रखा गया था। आईईडी की खोज के बाद, पार्टी कमांडर ने धनोरा में तैनात आइटीबीपी बीडीएस टीम से संपर्क किया। बीडीएस टीम के पहुंचने के बाद पूरे सुरक्षित तरीके से आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया।

सेनानी  महेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में एंव द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली व उपसेनानी ऑप्स  सुशील कुकरेती के ऑप्स एरिया में उपस्थिति से उक्त सफलता कुशलता पूर्वक हासिल की गई।


अन्य पोस्ट