कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कोंडागांव जिला के करंजी संकुल के नन्हे छात्र-छात्राओं ने एक और नई पहल करते हुए अपने हाथों से बनाई एक विशाल राखी को बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ज्ञात हो कि बस्तर के घने वन क्षेत्रों पर सतत चल रहे टंगिया कुल्हाड़ी न सिर्फ पर्यावरण प्रेमियों के लिए वरन अब यह आम जन के लिए भी चिंता का सबब बन गया है। वन भूमि पट्टे के नाम पर पूरे बस्तर में अब तक हजारों एकड़ भूमि के वृक्षों को अपनी बलि देनी पड़ी, जो वर्तमान समय में भी निरंतर जारी है।
वन कटाई की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम संयोजक टी. ऐकट राव के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरी पारा करंजी के नन्हे छात्र छात्राओं ने अपने विद्यालय परिसर में अपने हाथो से एक विशाल राखी का निर्माण किया जो ग्रामवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र था।
इस विशाल राखी रक्षा सूत्र को गांव के एक छोटे साल वन मे संस्था में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के एक रैली के रूप में ले जाकर एक साल वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।
अपने स्वयं के साधन एवं परिश्रम से छात्र छात्राओं का यह कार्य शिक्षकीय स्टाफ के उच्च व सकारात्मक मार्गदर्शन का घोतक तो है ही साथ ही साथ ही पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग भी सराहनीय हैं। विशेष रूप से इस आयोजन के सूत्रधार शिक्षक टी. ऐकट राव की प्रेरणा प्रशंसनीय हैं।
ज्ञात हो कि शिक्षक टी.ऐंकट राव पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले बारह वर्षों से प्रति वर्ष छात्र छात्राओं के माध्यम से विशाल राखी का निर्माण कर,पेड़ों को स्कूली छात्र छात्राओं के हाथो से रक्षा सूत्र बांध ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हंै।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,कार्यक्रम संयोजक टी.एंकट राव,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,शिक्षिका सारिका वैष्णव,शिक्षक विक्की दीवान,ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।