कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर में कोण्डागांव वन मंडल कार्यालय के प्रांगण में डीएफओ रमेश कुमार जांगड़े ने सुबह ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कारगिल शहीदों को याद कर नमन कर फूल माला अर्पित किया गया और देश के शहीद जवानों के संबंध में अपने वन कर्मचारियों को बताया।
स्वतंत्रता दिवस के झंडा फहराने के पश्चात मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएफएस नवीन कुमार, उपमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोटरीवार, एसडीओ केजूराम पोयाम, रेंज अधिकारी अमरावती परिक्षेत्र प्रतीक वर्मा, नारंगी परिक्षेत्र नरेंद्र साहू, दहिकोंगा परिक्षेत्र बिजन लाल शर्मा, कोण्डागांव परिक्षेत्र बी रामा राव, मर्दापाल परिक्षेत्र सुदर्शन नेताम, मुलमुला परिक्षेत्र धीरज कुमार मिश्रा, कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी शैलेश मिश्रा, कृष्णराव पवार, बाबू श्री नायक, सागर देवांगन, कैलाश मिश्रा, श्री श्रीवास्तव, जेपी चतुर्वेदी व अन्य वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।