कोण्डागांव

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व समाज की जन आक्रोश रैली
17-Aug-2024 9:49 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व समाज की जन आक्रोश रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  17 अगस्त। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद भी स्थिति सामान्य होती नजर नहीं आ रही है। उल्टे बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कई तरह के अत्याचार के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। तो वहीं हिंदुओं के मंदिरों में भी तोडफ़ोड़ और घुसपैठ करते हुए अत्याचार किया जा रहा है। इन सबके विरोध में 17 अगस्त को कोण्डागांव में सर्व हिंदू समाज का जन आक्रोश रैली निकली।

सर्व हिंदू समाज का जन आक्रोश रैली मुख्यालय के चौपाटी मैदान से प्रारंभ हुई, जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए रायपुर नाका चौक कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। रायपुर नाका चौक के पास बैरिकेड लगाकर सर्व समाज की रैली को रोक दिया गया। इसके बाद मौके पर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए रैली का समापन किया गया है।

जिला मुख्यालय कोण्डागांव के वीर नारायण सिंह चौपाटी मैदान में आज सर्व समाज का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के ठीक बाद सर्व समाज के माध्यम से रैली निकाली गई। रैली पश्चात एसडीएम कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हो रही घटनाओं का विरोध किया गया।

सर्व समाज ने मांग की है कि, बस्तर छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां के निवासी भोले-भाले एवं सीधे-सादे हैं। वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्यधिक अत्याचार, हत्याएं, महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण, बल पूर्वक धर्म परिवर्तन का कृत्य लगातार हो रहा है। जिसमें हिंदू सनातनी काफी परेशान हैं एवं उनमें आक्रोश है।


अन्य पोस्ट