कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त। आज 188वी वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय ,चिखलपुट्टी, कोण्डागांव द्वारा कमाण्डेंट भवेश चौधरी, 188वी वाहिनी के निर्देशन एवं नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन के मार्गदर्शन मेंं रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस पर्व में स्कूल के छात्रों ने भागीदारी निभाई। रक्षाबंधन पर्व में समारोह का आयोजन वाहिनी मुख्यालय कोण्डागांव में किया गया ,जिसमें कोण्डागांव के अलग-अलग स्कूलों की छात्राओं ,महिलाओं तथा बच्चों द्वारा अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधी एवं सभी जवानों के दीर्घायु, यशस्वी होने की कामना की।
वाहिनी मुख्यालय में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , कोण्डागांव, डी.ए.बी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्डागांव के षिक्षिकाओं एवं छात्राओं तथा जनपद कोण्डागांव के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) महिला समिति के सदस्यों ने वाहिनी के अधिकारी तथा जवानों को राखी बांधी।
नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भारतीय परम्परा का त्योहार है जिससे प्यार ,सद्भावना एवं समाज को एक दूसरे से जोड़ता है । जब फोर्स का जवान घर से सुदूर अपने ड्यूटी स्थल पर होता है तो हमारी रक्षा कवच बनके हमारी बहनें रक्षासूत्र बांधती हंै तथा हमारी बेहतरी के लिए दुआएं देती हैं। जिससे हम तनाव मुक्त होकर अपने कर्तव्यो का पालन करते है तथा हमारे मनोबल को और प्रबल बनाता है ।
इस अवसर पर 188 वाहिनी के अधिकारियों अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आर.पी. सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव कोण्डागांव, डी.ए.बी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोण्डागांव के षिक्षिकाओं एवं छात्राओ तथा कोण्डागांव भारतीय जनता पार्टी के महिला समिति कि सदस्यो व वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारियो व भारी संख्या में जवान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
अन्त में वाहिनी प्रांगण में आये सभी अतिथियों एवं आंगतुको का नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी-प्रषासन के द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ।