कोण्डागांव
मदरसा गुलशने सिबतैन में शान से लहराया तिरंगा
17-Aug-2024 9:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर रोजगारी पारा में संचालित मदरसा गुलशने सिबतैन में मुदर्रिस मुहम्मद तौफ़ीक़ रज़ा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मदरसा के बच्चों द्वारा आसपास मोहल्ले में मिठाई भी बांटी गई।
ध्वजारोहण के पश्चात मदरसा के मुदर्रिस हाफिज़़ तौफीक ने मुल्क में अमन व शांति की दुआ की। इस दौरान मदरसा के अध्यक्ष मुहम्मद इलियास,सदस्य वासिल खान,सैयद शफीक,हाजी सलीम मेमन,शाहिद हाशमी,जमाल बडग़ुजर, शेख बशीर,शेख अमजद,मुहम्मद शाहरुख,शकील भाई रॉयल मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे