कोण्डागांव

कोण्डागांव, 14 अगस्त। कोंडागांव जिला अंतर्गत संकुल केंद्र करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी मे अध्यनरत नन्हे छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अपने शाला परिसर में अपने अपने हथेलियों मे हरा,सफेद एवं केसरिया रंगो को रंग कर अपने हथेलियों के छाप से एक विशाल सांकेतिक तिरंगा ध्वज का निर्माण किया। कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं व ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगे के महत्व को बताया गया, ताकि आने वाली नई पीढ़ी देशभक्ति की भावना से अपने आप को निरंतर जोड़ के रख सके तथा देश को आजाद करने में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें याद करते हुए तिरंगे की आन बान और शान को हमेशा बनाए रखे।
इस कार्यक्रम में संस्था मे अध्यनरत नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने अपने हथेलियों को हरा,सफेद,केसरिया एवं नीले रंगो से रंगकर अपने अपने नन्हे हथेलियों की छाप से इस सांकेतिक तिरंगे को तैयार किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच इमेलेश्वरी बघेल,कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,शिक्षक विक्की दीवान,शिक्षिका सारिका वैष्णव,छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।