कोण्डागांव

स्टेट परेड कैंप के लिए चयनित कैडेट्स रवाना
14-Aug-2024 4:47 PM
स्टेट परेड कैंप के लिए चयनित कैडेट्स रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 अगस्त। शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय कोंडागांव की एनसीसी कैडेट्स माया गुप्ता और शासकीय उच्चारण माध्यमिक विद्यालय शाहपुर विकास खंड माकड़ी की योगिता नेताम का चयन 10 दिवसीय रिपब्लिक डे स्टेट परेड शिविर के लिए चयन हुआ है।

उन्हें शुभकामना रवानगी देने के लिए प्रात:काल 7 बजे स्थानीय जय स्तंभ चौक पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर प्रचार्य अनुप विश्वास, बी.आर. मंडावी, राजेश नेताम, अनिल पैकरा , चंदन मिनोचा , रवींद्र गावड़े, सिया पोयम (एन.सी.सी केयरटेकर) , हितेन्द्र कुमार श्रीवास उपस्थित रहे तथा गर्मजोशी के साथ कैडेट्स की हौसला अफजाई की।

उल्लेखनीय है कि शिविर में से चयनित कैडेट्स को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राज्य परेड में शामिल होने का अवसर मिलेगा, वहीं पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए चयनित होने के अवसर भी मिलने की संभावनाएँ प्रबल होंगी।

ज्ञात हो कि योगिता नेताम ग्रीष्मकालीन दस दिवसीय नेशनल ट्रेकिंग कैंप 2024 बालाघाट मध्यप्रदेश में शिरकत कर चुकी है़।

 इस उपलब्धि पर बृजेश तिवारी , के.एल. नेताम (अधीक्षक, जिला कार्यालय कोंडागांव) सुरज़न आचार्य , गोवि़द दास लिंगायत (छिंदवाडा) सुधराम मरकाम सहायक जिल क्रीडा अधिकारी (स्कूल शिक्षा जिला कोंडागांव) ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।


अन्य पोस्ट