कोण्डागांव

साप्ताहिक बाजार से जेवर की चोरी, ओडिशा का आरोपी बंदी
12-Aug-2024 11:04 PM
साप्ताहिक बाजार से जेवर की चोरी, ओडिशा का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 अगस्त। चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से 2 लाख नगद , चांदी के आभूषण व बर्तन, एक मोटर सायकल बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार  प्रार्थी विक्की कुमार सोनी कोण्डागांव ने 9 अप्रैल को माकड़ी के साप्ताहिक बाजार में सोना चांदी (ज्वेलरी) दुकान लगाया था। माकड़ी बाजार में दिन में व्यापार करने के बाद शाम 5 बजे घर जाने के लिए सोने एवं चांदी के जेवर को समेट कर 2 लोहे की पेटी में डाला। दोनों पेटी को प्रार्थी के कार के डिक्की में रखने के लिए नौकर सुखराम को भेजा, तब नौकर सुखराम जेवरात से भी लोहे की पेटी को कार के डिक्की में रखने के बाद जेवर दिखाने वाली प्लेट को कार की डिक्की में डालने के लिए गया, देेखा तो ऊपर वाली पेटी जिसमें केवल चांदी के जेवर थे डिक्की में नहीं था। चांदी के जेवर लगभग 6 किलो वजन का था जिसकी कीमत 3 लाख रूपये है।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना माकड़ी से टीम गठित किया गया।

सायबर सेल व थाना माकड़ी के टीम द्वारा चोरी के आरेापी की दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश, एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार तलाश की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी सुदर्शन प्रधान ओडिशा ने अपने साथी को जेल से छुड़ाने व सामान खपाने के लिए जयपुर की ओर आा रहा है। सूचना पर रेड कर आरोपी के कब्जे से 2 किलो चांदी, 400 ग्राम चांदी के बर्तन, 2  छोटी मूर्ति, 5 चांदी नुमा बड़ी मूर्तियां, 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला साढ़े चार लाख रूपये बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट