कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त। उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एव निर्देशानुसार एवं गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केाण्डागांव के नेतृत्व में श्री सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा चैपाटी मैदान कोण्डागांव पर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासीय के प्रति उनके के लिए बने कानून एवं उनके अधिकारों को पहुंचाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से बताया गया कि आदिवासियों के विधिक अधिकारों की रक्षा करने व न्याय तक उनकी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य में नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 को लागू की गई है इस योजना का लक्ष्य भारत में जनजातियों तक न्याय की पहुंच को सुनिश्चित करना है। आदिवासी दिवस का उद्देश्य आदिवासी नागरिकों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करना है।
अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए एससी/एसटी एक्ट बनाया गया है, एवं शिघ्र न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से विशेष कोर्ट स्थापित किये गये है।
साथ ही आदिवासी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के अधिकारों, उनकी संस्कृति, उनकी विविधता का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है इसकी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप पीएलव्ही एवं समस्त आदिवासी पदाधिकारीगण सहित आदिवासी जनसमूह उपस्थित रहे।