कोण्डागांव

सीओबी छोटेडोंगर में वॉलीबॉल स्पर्धा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विजेता
11-Aug-2024 10:45 PM
सीओबी छोटेडोंगर में वॉलीबॉल स्पर्धा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 अगस्त। सीओबी छोटेडोंगर में 29वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल की ‘एफ’ समवाय एवं थाना छोटेडोंगर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर 9 से 11 अगस्त तक अबूझमाड खेल उत्सव के तत्वावधान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में थाना छोटेडोंगर के अन्तर्गत आनेवाले विभिन्न स्कूल की टीमों द्वारा भाग लिया गया। रविवार  को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा (छोटेडोंगर) एवं पोस्ट मैट्रिक स्कूल छोटेडोंगर के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की टीम विजेता एवं पोस्ट मैट्रिक स्कूल की टीम उप विजेता रही।

विजेता एवं उप विजेता टीमों को कमश: 3000 एवं 2000 रूपये का नगद पुरस्कार एवं खेल सामग्री वितरित की गई। इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पूर्व अनिल कुमार (सहायक सेनानी), 29वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल द्वारा खिलाडिय़ों को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया, साथ ही खेल भावना के साथ सौहार्दपूर्ण खेलने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षक सौरभ यादव, थाना प्रभारी छोटेडोंगर द्वारा बताया गया कि विजेता एवं उप विजेता टीम को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित अबूझमाड खेल उत्सव के अन्तर्गत वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसकी इनाम राशि प्रथम पुरस्कार 51,000 रु., द्वितीय पुरस्कार 31000 रु., एवं तृतीय पुरस्कार 21000 रु. है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओरछा (छोटेडोंगर) के कोच राम कीर्तन मरकाम व प्रभावी मिश्रा (अधीक्षिका) द्वारा बताया गया कि थाना स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने पर स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है तथा भविष्य में और भी बच्चें खेल के प्रति आकर्षित होंगे।

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में निरीक्षक मुकेश कुमार, चन्दन सिंह गोचायत, लालमोहन महतो, एन. प्रीतम, एसपी टांडिया, मुकेश ध्रुव, कुमार गौरव (शिक्षक), प्रशांत मिश्रा (शिक्षक) आदि की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट