कोण्डागांव

अमरावती में धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस
10-Aug-2024 10:47 PM
अमरावती में धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 अगस्त। विकासखंड माकड़ी के उपखंड क्षेत्र अमरावती के अंतर्गत इस वर्ष देऊर बाल में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम रखी गई थी।

 ज्ञात हो कि उपखंड क्षेत्र के अमरावती में हर साल अलग-अलग पंचायत में कार्यक्रम रखी जाती है, जैसे की पिछले वर्ष एरला में रखी गई थी, जिसे अंतिम में देऊरबाल के गांव के सरपंच एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक द्वारा झंडा उतारा गया था। उप खंड क्षेत्र के अमरावती में 16 पंचायत एक 30 आश्रित ग्राम है, जिसमें सभी आदिवासी सगा समाज सरपंच पंच कर्मचारी अपनी आदिवासी वेशभूषा में आकर सभी मिलकर कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाई जाती है।

इस वर्ष ग्राम देउरबाल मेंअपनी संस्कृति वेश भूषा के साथ बहुत लोग शामिल थे, जिसमें देव पढग़ाव सेवा अर्चना के बाद हर साल की भांति 9 पौधे लगाए गए।

सर्वप्रथम सभी 16 पंचायत के पटेल पुजारी गायंता को स्वागत कर पीला चावल टीका लगाकर महुआ फूल पहनाकर कार्यक्रम को शुभारंभ की गई। उसी बीच कोंडागांव विधायक लता उसेंडी जी शामिल हुए एवम आदिवासी भवन हेतु दस लाख रुपए घोषणा किए।

 कार्यक्रम में अपनी संस्कृति वेश भूषा के साथ मांदरी नाच के साथ अनेक प्रकार के कार्यकम आयोजित हुए। जिसमें हर साल की भांति मुनू कला मंच अनंतपुर का कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। गांव वाले सभी के लिए भोजन के व्यवस्था किया गया था।

सभी 16 पंचायत से सरपंच पंच कर्मचारी सभी आदिवासी समाजजन शामिल थे। अंतिम में आने वाले साल के लिए छतोड़ी के सरपंच गांव वाले के द्वारा 2025 के लिए झंडा उतारा गया फिर देव विदाई के साथ सभी सामूहिक नाचा के साथ भारत वटी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

अध्यक्ष मंगल सिंह बघेल, उपाध्यक्ष अनत राम पोयम,सुकराम मंडावी संगठन मंत्री हेमलाल बघेल दयाल राम नेताम संरक्षक आयतुराम बघेल आयतूराम नाग लखमू कश्यप घीनाराम नेताम मोतीराम नाग बैशाकू कोरम शिवलाल बघेल देवा राम वटी संयोजक सुकलाल बघेल रघनाथ नाग बोगाराम प्रभाकर भजमन मंडावी सचिव रघुनाथ नेताम सह सचिव दीपकीसोर बघेल कोषाध्यक्ष सुखलाल पोयम सह कोशध्यक्ष निर्जन पोयम मीडिया प्रभारी धनेस्वर एल्मा प्रवक्ता सुशेन बघेल सेक्टर परभरी बुदराम महावीर प्रसारण प्रभारी धनसीह पोयम राम दयाल प्रभाकर दसराज नाग युवा प्रभाग अध्यक्ष गौरव बघेल सह सचिव मासो राम पोयम उपाध्यक्ष बदर नेताम ब्लाक एवं जिला बाडी बिंगु कश्यप मंगलू पोयम देवाराम वटी विक्रम मंडावी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। मंच संचालक दिलीप कोमरे निर्जन पोयम द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट