कोण्डागांव

कोंडागांव, 9 अगस्त। आज जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन कोंडागाँव में भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आहुत की गई थी।
भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा के तहत विधानसभावार तिरंगा रैली के लिए कोंडागाँव एवं केशकाल विधानसभा के लिए भाजयुमो के नेतृत्व में टीम गठित की गई, साथ ही महापुरूषों की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं स्वच्छता का कार्यक्रम मंडल स्तर पर किया जाएगा।
साथ ही विभाजन विभीषिका का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें नगर के वरिष्ठजनों के साथ संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।‘एक पेड़ मां के नाम’ के लिए पूरे जिले में 1लाख 50 हजार पेड़ों का लक्ष्य रखा गया है।
जिला संगठन प्रभारी महेश जैन, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने बैठक को संबोधित किया।
बैठक में प्रवीर बदेशा,तरुण साना,सेवक राम नेताम,आकाश मेहता,चंदन साहू,विजय पाया हेमचंद देवांगन,अनितक़ नेताम,दयाराम पटेल,इना श्रीवास्तव सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।