कोण्डागांव
थाना केशकाल परिसर में पौधरोपण
09-Aug-2024 9:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 9 अगस्त। पोदला उरस्कना के तहत थाना केशकाल परिसर में पौधरोपण किया गया।
आज थाना केशकाल परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार डांडे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में, निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी केशकाल, विधिक सेवा प्राधिकरण मनीषा तिवारी एवं थाना बल के द्वारा पोदला उरस्कना के तहत शहीद हुए पुलिस व सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों की स्मृति में तथा उन वीर सपूतों की माताओं के सम्मान में एक पेड़ शहीद के माँ के नाम पर पौधरोपण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे