कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 अगस्त। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव में 5 अगस्त को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन एनईपी 2020 प्रकोष्ठ के प्रभारी उमेश कुमार नेताम सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य तिलक चंद्र देवांगन ने की।
इस अवसर पर बी.ए. / बी.एस.सी./बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपेश अरोड़ा जिलाध्यक्ष भाजपा कोंडागांव, विशिष्ट अतिथि विक्की रवानी एवं अन्य अतिथियों में सोनामणी पोयाम व लक्ष्मीनाथ नेताम उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरिता तारम सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान द्वारा शिक्षा नीति के इतिहास को बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, विशेषता एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
अनिक्षा अंचल सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उससे होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में बताया गया।
महेंदर सिंह सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र के द्वारा इको क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। निधि जैन सहायक प्राध्यापक हिन्दी द्वारा प्रथम सेमेस्टर के सभी संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताते हुए सभी विषयों के महत्व को बताया गया।
शारदा मरकाम सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी एवं रेड रिबन क्लब की जानकारी देते हुए क्रेडिट आधारित कोर्सेस, सतत आंतरिक मूल्यांकन एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा के बारे में बताया गया।
डॉ. ए के दिवाकर सहायक प्राध्यापक भौतिकी द्वारा क्रेडिट आधारित कोर्सेस से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन एनईपी प्रकोष्ठ एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में देवनारायण सिंह नेताम सहायक प्राध्यापक गणित, योगेश समरथ लिपिक, पालकगण एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं।