कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 अगस्त। कोण्डागांव जिला के बड़ेडोंगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव का सोमवार की देर शाम हृदयघात होने से निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि, उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोण्डागांव के जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार समेत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटना की पुष्टि करते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने बताया कि जिला के बड़ेडोंगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को शाम लगभग 6 बजकर 10 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया। उन्हें सीने में तकलीफ के चलते अस्पताल लाया गया था।
जांच में पाया गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट के चलते अस्पताल लाया गया है। मौके पर 3 डॉक्टरों के दल ने उनका उपचार प्रारंभ किया, लेकिन 8 बजकर 25 मिनट पर उनकी मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव एक अनुभवी पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने कोण्डागांव थाना, अजाक थाना प्रभारी, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला के विभिन्न थानों समेत बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएँ दी हैं।