कोण्डागांव

कोण्डागांव, 5 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित उपसंचालक कृषि कार्यालय के सभाकक्ष में डी.पी. टांडे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की कृषि आधारित कल्याणकारी योजनाओं जैसे-खरीफ फसलों का क्षेत्रफल कवरेज, फसल की स्थिति, बीज ग्राम योजना, बीज एवं उर्वरक भण्डारण वितरण, पीएम किसान, केसीसी कृषि विक्रय केन्द्रों में सतत निगरानी आदि की समीक्षा की गई एवं कृषि योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डी.के.कश्यप अनुविभागीय कृषि अधिकारी, रणधीर लाल अंबादे, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डी.के. शर्मा, सहायक संचालक कृषि, सी.एस. कश्यप सहायक संचालक कृषि, संतुराम शोरी, शेषमणि पांडे, मीना नेताम, हेमलाल पद्माकर, के.के. मरकाम संतोष यादव बीज प्रबंधक उपस्थित थे।
विश्व आदिवासी दिवस पर दायरा जादू बस्तर की रंगारंग प्रस्तुति
दंतेवाड़ा, 5 अगस्त। दंतेवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य समारोह मेंढका डोबरा में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर 9 अगस्त को आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान विख्यात संगीत बैंड दल दायरा जादुई बस्तर द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमें गीतों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नृत्य कार्यक्रम से जन समुदाय को रोमांचित किया जाएगा।