कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ‘न्योता भोज’ के तहत कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत जनपद प्राथमिक शाला बुनागांव में पदस्थ शिक्षक सूरज नेताम ने अपने जन्म दिवस पर स्कूल के बच्चों के साथ ही गांव वालों को न्योता भोज कराया।
बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ ही गांव वालों ने खीर-पूड़ी,फल, मिठाई और विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर संस्था में पालक-बालक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था में अभिभावकों और ग्रामवासियों को शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों और ग्रामवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने जन्म दिवस के मौके पर शिक्षक के द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’संस्था में पौधारोपण भी किया गया और इसे जीवन भर संरक्षित रखने संकल्प लिया।
शिक्षक के द्वारा दिए गए शानदार न्योता भोज से गांव के सरपंच, ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी। उनके शिक्षण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसे शिक्षकों पर गर्व है, जो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के साथ अभिभावकों और ग्रामवासियों को भी विद्यालय से जोड़े रखते हैं।