कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अगस्त। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी और कोण्डागांव जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत अंदरूनी नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानार के चलका हाई स्कूल में एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। यहां उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं के बच्चों का क्लास लिया। उन्होंने गणित से संबंधित सवाल-जवाब किए। बच्चों ने भी जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत को अपने बीच पाकर उनसे कई रोचक सवाल पूछे।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने शिक्षा सत्र में बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
कोण्डागांव जिला के कलेक्टर कुणाल दुदावत का एक वीडियो सामने आया हैं। इस वीडियो के अनुसार वे 31 जुलाई को कोण्डागांव जिला के नक्सल प्रभावित बयानार - मर्दापाल थाना क्षेत्र के गांवों में निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विकासखंड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत चलका में संचालित हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। मौके पर कलेक्टर स्कूली बच्चों के साथ एक दिन के शिक्षक के रूप में नजर आए। बच्चों की जिज्ञासा के अनुसार कलेक्टर ने सवालों का जवाब दिया, साथ ही एक शिक्षक के रूप में बच्चों को समझाते हुए गणित के सवाल भी पूछे। बच्चों की क्लास लेने के अलावा स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम के लिए कलेक्टर ने डीएमसी, बीआरसी, सीएससी और प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।