कोण्डागांव

तैरते मिला नवविवाहिता का शव
01-Aug-2024 9:26 PM
तैरते मिला नवविवाहिता का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अगस्त। महज 4 महीने पहले परिणय सूत्र में बंधी 27 वर्षीय मनीषा बघेल का शव उसके घर से कुछ दूर पानी से भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला है। इस पूरे मामले पर मनीषा बघेल के पिता नंदलाल दीवान ने मनीषा के पति विमल बघेल और अन्य परिजनों पर हत्या का संदेह जताया है। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस सभी एंगल से विवेचना कर रही है। घटना के बाद मोहलाई गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

सिटी कोतवाल कोण्डागांव अंतर्गत मोहलाई गांव में विवाह कर घर बसाने आई नवविवाहिता मनीषा बघेल (27) का शव बुधवार की सुबह उसके ही घर से कुछ दूर पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला है। इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति है। इस मामले पर मनीषा बघेल के पिता आलोर निवासी नंदलाल दीवान का आरोप है कि, 16 अप्रैल 2024 को रीति-रिवाज के साथ मनीषा का विवाह मोहलाई गांव निवासी विमल बघेल के साथ किया गया था। विवाह के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी में कई तरह के विवाद होते रहे हैं। कई बार तो मनीषा के चरित्र को लेकर गंभीर आरोप भी ससुराल पक्ष में लगाए गए हैं। पिता के माने इन्हीं विवादों के चलते मनीषा के पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है।  इधर, कोण्डागांव के एसडीपी रूपेश कुमार ने कहा है कि महिला के शव मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नवविवाहिता के शव का परीक्षण करवाया गया है और सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को सूक्ष्मता से सभी एंगल से जांच के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट