कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जुलाई। पेड़ पौधे प्राकृतिक धरोहर हैं जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं किंतु वर्तमान समय में जिस प्रकार से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है,जिसका परिणाम आने वाले समय में विनाशकारी हो सकता है इस प्रकार के दुष्परिणामों से बचाने हेतु हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु भारत की जनता से अपील किये हैं।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश्वरी ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य सुरेंद्रनाथ पटेल की संरक्षण में स्वयं सेवकों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने शाला परिसर में वृक्षारोपण किये तथा स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों में अपनी मां के नाम से एक-एक पौधे लगाए हैं और उसकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिए हैं, साथ ही साथ गांव में वृक्षारोपण हेतु जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पौधे भेंट कर वृक्षारोपण करवाएं एवं उसकी सुरक्षा हेतु उन्हें संकल्प भी दिलवाए।
रोपे गए पौधों में आंवला, नीम, अर्जुन वृक्ष, कटहल, काजू, आम, इमली, करंजी आदि। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता जगमोहन भाई, लंबोदर पांडे, तुलाराम नेताम, विनोद कश्यप, शैलेश साहू, वात्सला नाग, सुधा सोम, पूजा भोइ, खेमिन ठाकुर, पूर्णिमा ध्रुव, अर्चना सिंह, भुवन दास मानिकपुरी का सहयोग रहा।