कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 जुलाई। सीआरपीएफ के 86वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 188 वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय चिकलपुटटी, कोण्डागांव के द्वारा कैंप परिसर में कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी-188वीं वाहिनी के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंप परिसर व कैम्प के आसपास पौधारोपण किया गया।
इस वाहिनी की सभी कंपनियों द्वारा संबधित ए/188 कम्पनी केशकाल(जिला कोण्ड़ागांव), बी/188 एवं एफ/188 कम्पनी पुष्पालघाट ( जिला बस्तर), डी/188, ई/188 कम्पनी व जी/188 कम्पनी द्वारा कोर्रा, गादिरास, पोलमपल्ली ( जिला सुकमा) कैम्पों व इलाकों में विभिन्न प्रकार के फलदार , छायादार एवं औषधीयुक्त पौधों का रोपण किया गया। तथा आमजन में भी जागरुकता लाने के साथ ही इस तरह के भविष्य में भी अभियानों को आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर वाहिनी के कमाण्डेंट भवेश चौधरी, द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ का महत्व के बारे में सभी जवानों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा जवानों को पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिये बताया गया।
इस अवसर पर 188 वाहिनी के नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट, कमल सिंह मीना उप कमाण्डेन्ट एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आर.पी. तथा वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेे और सभी ने पौधारोपण किया।