कोण्डागांव

कोंडागांव, 30 जुलाई। रविवार को पीएम श्री प्राथमिक शाला डिपोपारा जामपदर कोंडागांव में शिक्षण सप्ताह के सातवें दिन सामुदायिक सहभागिता एवं पालक एवं एमसी के सदस्यों के साथ मिलकर बैठक का आयोजन किया गया।
बताया गया कि स्कूल की समस्याओं एवं स्कूल को किस तरह से और अच्छे से समुदाय के सहयोग से हम संचालित कर सकते हैं तथा समय-समय पर पालकों का बैठक आयोजन कर हम स्कूल में छोटी-छोटी गतिविधि करवा सकते हैं।
पालकों ने कहा कि संस्था में जब भी कोई कार्यक्रम हो, उसमें सभी पालक उपस्थित रहे, जिससे बच्चों के मन में भी उत्साह रहे। पालकों ने स्कूल की साज साज एवं व्यवस्था को देखकर संस्था की तारीफ की एवं बच्चों से भी निवेदन किया कि वह अपने स्कूल की साफ सफाई एवं हर गतिविधि में सहभागी बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एमसी के अध्यक्ष महेश एवं पालक एवं संस्था के सभी स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक हीना कश्यप का विशेष योगदान था।