कोण्डागांव

बस्तर डिवीजन जे एन वी एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा छाता वितरण
29-Jul-2024 10:08 PM
बस्तर डिवीजन जे एन वी एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा छाता वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 जुलाई। बस्तर संभाग के जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने विकास नगर कोंडागांव में संचालित जनवि में अध्ययनरत  सभी बच्चों और स्टाफ को  छतरी वितरण किया गया।

नवोदय विद्यालय एलुमिनी द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य शिविर कैरियर मार्गदर्शन कैंप का लगातार आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा का  लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र सचिन मिश्रा, डॉ. डीआर मांडवी, सुरेश देवागन ,शिवचरण साहू विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह, एके मिश्रा समीर देवांगन प्रीति चौहान आकांक्षा गर्ग आर्ट शिक्षक केमरो और बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट