कोण्डागांव

नदी के तेज बहाव में आया अज्ञात युवक का शव
28-Jul-2024 10:25 PM
नदी के तेज बहाव में आया अज्ञात युवक का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 जुलाई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नारंगी नदी में एक अज्ञात युवक का शव दूर कहीं से बहकर आया है। शव की स्थिति को देखकर बताया जा रहा है कि लगभग चार से पांच दिन पहले अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई होगी, जो कि नदी के तेज बहाव में बहकर आया है। फिलहाल शव को एनडीआरएफ की टीम ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत बनियागांव में नारंगी नदी घाट से निकालकर मरच्युरीमें शिफ्ट करवाया है।

 कोण्डागांव जिला में बहने वाली नारंगी नदी के कुसमा घाट के पास 27 जुलाई की देर शाम को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ देखा। इससे पहले कि शव को नदी से निकाला जा सके, वह बहकर आगे बढ़ गया। देर रात सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस की टीम ने ग्रामीण की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम के साथ अज्ञात युवक के शव को बनियागांव के निकट नारंगी नदी से बरामद किया।

 अज्ञात युवक के शव पर किसी भी तरह का कोई कपड़ा नहीं है, वहीं मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, 4 से 5 दिन पहले नदी के ऊपरी हिस्से में युवक की डूबने से मृत्यु हो गई होगी, जिसके बाद वह तेज बहाव के साथ कोण्डागांव के कुसमा गांव होते हुए बनियागांव तक पहुंचा है। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट