कोण्डागांव

5-5 किलो के 2 बम बरामद, किया नष्ट
23-Jul-2024 10:18 PM
5-5 किलो के 2 बम बरामद, किया नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 23 जुलाई। आज पुलिस ने 5 -5 किलो के 2 जिंदा आईईडी बम बरामद किए। पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम द्वारा सावधानी पूर्वक आईईडी को मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया।  पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना टली।

 23 जुलाई को कोंडागांव पुलिस द्वारा नियमित गस्त के लिए कैंप अर्रा से थाना इरागांव  व धनोरा  की संयुक्त  टीम एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के हमराह में नक्सल प्रभावित थाना  इरागांव  क्षेत्र अंतर्गत कोटकोडो तमोरा किलेनर  क्षेत्र में  निकले थे।

गश्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नीयत से नक्सल के द्वारा लगाए गए 5 -5 किलो के 2 आईईडी मिले, जिसे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही आईडी बम को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे इरागांव एवं आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया।


अन्य पोस्ट