कोण्डागांव

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा दे ठगी, एमपी के 4 बंदी
20-Jul-2024 10:05 PM
शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा दे ठगी, एमपी के 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 जुलाई। शेयर मार्केट में लाभ दिलाने का झांसा देकर साढ़े अठारह लाख की ठगी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से सात लाख रूपये के सामान जब्त किए गए।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी यतिन्द्र पटेल कोण्डागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे शेयर मार्केट में लाभ दिलायेगा कहते हुए शुरूवात में कुछ लाभ दिलाकर झांसे में लकर फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर  अठारह लाख छप्पन हजार आठ सौ निन्यानबे रूपये की धोखधड़ी की।

पुलिस अफसरों ने सायबर सेल की मदद से अपराध से संबंधित समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल के दो टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम गुना, होशंगाबाद, भोपाल एवं आसपास के जगहों पर टीम के द्वारा लगातार 3 दिवस तक रेकी की।

आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपियों सौरभ काबरे,  नितेश वर्मा, कुलदीप शिलावट, उदीत शिलावट चारों निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लाया गया।

आरोपियों  से स्कूटी, लैपटॉप 2, आई फोन 2,  अलग- अलग कंपनीके मोबाईल  19,  घटना में प्रयुक्त अलग- अलग खातों के डेबिट कार्ड - 8 , किमती लगभग - 7 लाख रूपये के सामान जब्त किए गए।


अन्य पोस्ट