कोण्डागांव

ट्रक में लदे 39 मवेशियों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
19-Jul-2024 9:55 PM
ट्रक में लदे 39 मवेशियों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 19 जुलाई। गुरुवार देर रात पुलिस की टीम ने मालगांव चौक में मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक में लगभग 39 गाय-बैल लदे हुए थे, जिन्हें उतई (दुर्ग) से हैदराबाद (तेलंगाना) भेजा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल और कंडक्टर पी. बंदैया दोनों निवासी तेलंगाना को गिरफ्तार कर लिया है।

 इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर एडिशनल एसपी रूपेश कुमार डांडे ने बताया कि गुरुवार रात एक ट्रक की चेकिंग के दौरान उसमे 39 मवेशी पाए गए हैं। फिलहाल विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ), बीएनएस की धारा 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। मामले में दो आरोपी फरार भी हैं, जिनकी पतासाजी शुरू कर दी है।

विशेष चेम्बर बना गौवंश की तस्करी

  जब्त ट्रक के अंदर विशेष चेम्बर बनाया गया था । जिसमे नीले कलर का गद्दा लगाया गया है । जिससे मवेशियों को खरोच न आए. देखने से ऐसा लग रहा है कि इससे पहले भी अवैध गौवंश तस्करी में इस ट्रक का उपयोग किया जा चुका है तथा यहाँ ट्रक विशेष रूप से गौ तस्करी के लिए ही डिजाइन की गई है। वही सभी मवेशियों की पिट कर बाकायदा विशेष पहचान के लिए निशान बनाया गया है ।

फिलहाल पुलिस लगातार दोनो आरोपियों से पूछताछ कर रही।


अन्य पोस्ट