कोण्डागांव

बालकैबिनेट ने मनाया उपमुख्यमंत्री शर्मा का जन्मदिन
19-Jul-2024 9:54 PM
बालकैबिनेट ने मनाया उपमुख्यमंत्री शर्मा का जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव,19 जुलाई। जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में नवनिर्वाचित बाल कैबिनेट के द्वारा राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिवस समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया।

बच्चों और शिक्षकों द्वारा विजय शर्मा की काष्ठ शिल्प से बनाए गए पोट्रेट को लाली कुमकुम विजय तिलक से सम्मान किया गया, साथ ही विद्यालय के कक्षा सातवीं में अध्ययनरत छात्रा रामेश्वरी को प्रधानाध्यापक पी एल नाग शिक्षक शिवचरण साहू शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ ने जन्मदिन आशीष प्रदान कर  मिठाई खिलाई।

नारायणपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को बच्चों ने बधाई शुभकामनाएं दी। विद्यालय गतिविधि से प्रभावित होकर विद्यालय के 103 बच्चों के लिए जितेंद्र गप्पी सुराना कोंडागांव ने लड्डू मिठाई की व्यवस्था की थी, जिसे जन्मोत्सव समारोह उपरांत सभी बच्चों को वितरित किया।


अन्य पोस्ट