कोण्डागांव

30 वाहन चालकों पर जुर्माना
18-Jul-2024 10:45 PM
30 वाहन चालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 जुलाई। अनंतपुर पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने व दुर्घटना को रोकने के लिए 30 चालकों पर चालानी कार्रवाई की।

बुधवार को पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव व थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर व स्टाफ द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट कार्यवाही के दौरान छोटे बड़े वाहनों को रोककर उनके गाड़ी से संबंधित दस्तावेजो को चेक किया गया। जिनके पास दस्तावेज नहीं होने से उनका चलानी कार्यवाही करते हुए कुल 30 प्रकरण मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अलग-अलग संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 9400 रुपए का चलानी कार्रवाई की गई।

 इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश धीवर द्वारा यातायात संबंधी जानकारी दी गई जिसमें वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन, परमिट के संबंध में बताया गया। पैदल चलने, मोटरसाइकिल में चलने के - नियम बताए गए। जिले में घटित हो रही सडक़ दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सडक़ दुर्घटना के कारण - तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चलाना, ओवरलोड वाहन चालन, मालवाहन में यात्री परिवहन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग एवं यातायात नियमों का पालन न करना एवं मौत के कारणों हेलमेट सीटबेल्ट लगाने आदि के बारे में बताया गया,साथ ही यातायात पालन करने हेतु पांपलेट दिया गया।

इस दौरान थाना के थाना प्रभारी अखिलेश धीवर प्रधान आरक्षक 241 नेमीचंद भंडारी,आरक्षक गीतेश सेठिया,राजेंद्र ध्रुव का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट