कोण्डागांव
बटराली में महा वृक्षारोपण सांसद-विधायक ने रोपे पौधे
13-Jul-2024 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘एक पेड़ मां के नाम’, लगाए 300 पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 जुलाई। ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत शनिवार को बटराली में महा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांकेर सांसद भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए और पौधरोपण किया।
इस अवसर पर सांसद भोजराज ने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का काम है, इसलिए पेड़ सभी को लगाना चाहिए। विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाना सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर केशकाल वनमण्डलाधिकारी गुरूनाथन एन., केशकाल के अनुविभागीय दंडाधिकारी अंकित चौहान, उप वनमण्डलाधिकारी केशकाल सुषमा जे नेताम, सहित सभी वन कर्मचारी एवं ग्रामीणों द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ से आम, नीम, काजू,आंवला इत्यादि 300 पौधों का रोपण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे