कोण्डागांव

छात्राओं को दी कानूनी जानकारी
12-Jul-2024 10:34 PM
छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

कोंडागांव, 12 जुलाई। गुरुवार को गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव द्वारा शासकीय प्री. मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

छात्राओं को बढ़ती हुई जनसंख्या के बारे में बताते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने, पीडि़तों को राहत देने और इस तरह के विवाह को बढ़ावा देने या इसे बढ़ावा देने वालों के लिए सजा के संबंध में, व बाल मजदूरी निषेध एवं नियमन/अधिनियम, सहित कई जानकारी दी गई।   इस अवसर पर प्री. मेट्रिक कन्या छात्रावास की अधीक्षिका गीता मण्डावी एवं पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप पीएलव्ही सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट