कोण्डागांव

समर्पण वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर
12-Jul-2024 10:34 PM
समर्पण वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 जुलाई। समर्पण वृद्धाश्रम कोंडागांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देशन में हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले  वृद्धाश्रम के लोगों का स्वास्थ्य जांच कर टीबी स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की गई। इस शिविर का मूल उद्देश्य यह है कि समय-समय पर वृद्धाश्रम में निवासरत  करने वाले के लिए स्वास्थ्य जांच कराते रहें जिससे टीबी का संदेह से मुक्त रहें।  इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पिरामल फाऊंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग जिला क्षय उन्मूलम केन्द्र, पिरामल फाउंडेशन एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट (रूरू) के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम का अहम् भूमिका रही।  कार्यक्रम में जिला क्षय उन्मूलम केन्द्र से कांतेश देवांगन पिरामल फाऊंडेशन से शशि बर्मन आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट