कोण्डागांव

स्कूलों में हिजाब पहन कर आने पर सर्व हिंदू समाज व बजरंग दल ने जताई आपत्ति
12-Jul-2024 10:32 PM
 स्कूलों में हिजाब पहन कर आने पर सर्व हिंदू समाज व बजरंग दल ने जताई आपत्ति

 एसडीएम के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 12 जुलाई। केशकाल के शासकीय एवं अर्धशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम बालिकाओं के द्वारा हिजाब पहन कर स्कूल जाने पर सर्व हिन्दू समाज एवं बजरंग दल ने आपत्ति जाहिर की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केशकाल एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर नगर की सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय विद्यालयो मे निर्धारित ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन करवाने का आग्रह किया।

इस संबंध में बजरंग दल से जुड़े स्वयंसेवी कार्यकर्ता नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि हाल के कुछ वर्षों से केशकाल नगर के विभिन्न शासकीय अर्धशासकीय विद्यालयों में एक धर्म विशेष की छात्राओं द्वारा अपनी धार्मिक पहचान हिजाब के साथ विद्यालय आने का चलन बढ़ गया है। इस विषय को लेकर सर्व हिन्दू समाज बजरंग दल व विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों ने चिंता व्यक्त की है।

  अग्निहोत्री के कहा कि केशकाल के तमाम शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य धर्म से जुड़े विद्यार्थियों, उनके पालकों व नगर के सामाजिक धार्मिक संगठन लगातार इस विषय पर अपनी आपत्ति उठा रहे हैं। पहली बार लिखित रूप से प्रशासन के सामने यह मामला लाया गया है। इस मामले में उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन करने का मन भी बना लिया है।


अन्य पोस्ट