कोण्डागांव

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, रेप कर आरोपी फरार
11-Jul-2024 10:58 PM
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, रेप कर आरोपी फरार

केशकाल/फरसगांव,11 जुलाई। इंस्टाग्राम के जरिए कानपुर (उत्तरप्रदेश) के युवक ने फरसगांव (छत्तीसगढ़) की लडक़ी के साथ दोस्ती की। कुछ समय बीतने के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद युवक छत्तीसगढ़ पहुँचा, उसने शादी का झांसा देकर पीडि़ता साथ कई बार शारीरिक सम्बंध भी बनाया। वापस कानपुर जाने के कुछ दिनों बाद उसने पीडि़ता से पूरी तरह संपर्क खत्म कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने इसकी शिकायत फरसगांव थाने में दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार फरसगांव थाना क्षेत्र के रहने वाली पीडि़ता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, एक वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के कानपुर के अजय समरथ नामक युवक से इंस्ट्राग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी।  फिर धीरे -धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान 2023 के अक्टूबर महीने में युवक ने युवती के घर आकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फरार हो गया।

इस सम्बंध में फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी युवक की पता तलाश हेतु उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन पर एक विशेष टीम गठित कर कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।


अन्य पोस्ट