कोण्डागांव

गोंचा पर्व पर निकाली रथ यात्रा, 22 परगना के देवी-देवता शामिल
11-Jul-2024 10:57 PM
गोंचा पर्व पर निकाली रथ यात्रा, 22 परगना के देवी-देवता शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 जुलाई। जिला मुख्यालय कोंडागांव स्थित बंगाराम मंदिर में गोंचा पर्व पर रथ यात्रा का आयोजन किया गया।

इस बारे में शीतला माता मंदिर समिति के सचिव नरपति पटेल ने बताया कि कोंडागांव नगर के गोंचा पर्व के अवसर पर बंगाराम मंदिर में 22 परगना के देवी-देवताओं को बुलाया जाता है तथा यहां से रथयात्रा निकाली जाती है। लगभग 500 वर्षों से कोंडागांव में गोंचा पर्व मनाया जाता है। साथ ही 22 परगना के देवी देवताओं की उपस्थिति में बंगाराम मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाती है।

ज्ञात हो कि बंगाराम मंदिर द्वारपाल और दरबार है, जहां क्षेत्र की लोगों के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रथ यात्रा निकाली जाती है। लगातार 500 वर्षों से कोंडागांव नगर में बड़े ही धूमधाम से गोंचा पर्व मनाया जा रहा हैं। जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट