कोण्डागांव

बाल संसद का गठन
11-Jul-2024 10:54 PM
बाल संसद का गठन

कोंडागांव, 11 जुलाई। उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावंड में बाल संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया।

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां जनता द्वारा जनता के लिए जनता का शासन चुना जाता है। इसी लोकतंत्र की चुनाव प्रक्रिया से बच्चों को परिचित कराने बाल संसद का गठन चुनावी प्रक्रिया को अपनाकर किया गया। बाल संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए  2 बच्चों ने दावेदारी की, जिसमें जांच के बाद दोनो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। कक्षा छटवी  से आठवीं तक के बच्चों ने अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट भी दिया।

चुनाव अधिकारी के रूप में शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र ,नीरज ठाकुर ,रूपेंद्र साहू और कुमुद पांडेय ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई। चुनाव पश्चात मतगणना किया गया जिसमें सबसे अधिक मत रैपाल को मिला जिसने अपने प्रतिद्वंदी पूनम को महज 4 वोटों से हराया और प्रधानमंत्री चुना गया उपप्रधानमंत्री के लिए पूनम, शिक्षामंत्री नंदनी,  स्वच्छता एवम स्वास्थ्य मंत्री पूनम सोरी एवम कृतिका, अनुशासन मंत्री  नीलिमा, खेलमंत्री रमेश, सांस्कृतिक मंत्री अनामिका, पर्यावरण मंत्री इतेश, समयपाल सोनम का चयन किया गया   जिसके बाद प्रधान अध्यापक  सावित्री कोर्राम ने सभी चयनित मंत्री मंडल को बारी बारी से  पद व गोपनीयता की शपथ लेते बाल संसद के सदस्यता दिलाई।

 इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे स्वीपर और रसोइया आदि मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट