कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जुलाई। बुधवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावंड के शाला प्रांगण में पौधारोपण सूरज नेताम सरपंच, धीरेन्द्र मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी, देवकी कोर्राम ग्राम सचिव , भूपेंद्र उईके परिक्षेत्र सहायक,ईश्वर कश्यप परिसर रक्षक चिपावंड, बिंदिया वट्टी परिसर रक्षक कुलझर, प्रधान पाठिका गमला पुजारी, प्रधान पाठिका सावित्री कोर्राम, शिक्षक नीरज ठाकुर, हीरालाल चुरेंद्र, रूपेंद्र साहू, शिक्षिका कुमुद पांडेय, प्रियंका पटेल, योगिता नाग एवम बच्चों द्वारा किया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में आम, अमरूद, आंवला, तेजपत्ता, जामुन आदि के विभिन्न पौधे रोपित किया गया, साथ ही सभी ने उन पौधों को संरक्षित रखने के लिए शपथ भी ली। कार्यक्रम को सफल बनाने वन विभाग एवं वन परिक्षेत्र चिपावंड का विशेष सहयोग रहा।