कोण्डागांव
एसपी ने मध्य रात्रि अति संवेदनशील नक्सल क्षेत्र के थानों का किया निरीक्षण
11-Jul-2024 1:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जुलाई। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने 8-9 जुलाई की मध्यरात्रि में जिले के अति नक्सल संवेदनशील पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना मर्दापाल, थाना बयानार में समस्त सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और थाने के लेखा जोखा को चेक किया गया एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश् एवं सुझाव दिए।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों को नक्सल संवदेनशील थाने में सतर्क रहने, कानून व्यवस्था एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने निर्देश दिए। समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। निरीक्षण के दौरान थाना के समस्त बल उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे