कोण्डागांव

रसायन शिक्षक नहीं, विद्यार्थियों में नाराजगी, टीसी लेने मजबूर
10-Jul-2024 2:40 PM
रसायन शिक्षक नहीं,  विद्यार्थियों में नाराजगी, टीसी लेने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 10 जुलाई।
  केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम लिहागांव के हायर सेकंडरी स्कूल में पिछले 4 साल से विषय शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि 11वीं कक्षा के बच्चे प्राचार्य से टी.सी मांग रहे हैं, ताकि वह दूसरे स्कूल में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई कर सकें।

इधर, विभागीय अधिकारियों के द्वारा 4 वर्ष में कई बार पत्राचार करने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी कंवल सिंह पोया, जनप्रतिनिधियों व पालकों के साथ बैठक कर इस सम्बंध में चर्चा कर जल्द शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही है। 

4 साल से नहीं है रसायन शिक्षक
इस संबंध में ग्राम पंचायत लिहागांव के सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश नेताम ने बताया कि पिछले 4 साल से स्कूल में रसायन विषय के लिए शिक्षक नहीं है। हमने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया है लेकिन अब तक कोई परिणाम देखने को नहीं मिला है। शिक्षक की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसलिए जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाना चाहिए। 

दूसरे स्कूलों में जाने पर विवश हो रहे विद्यार्थी
11वीं के छात्र - छात्राओं ने बताया कि वर्तमान में सरपंच के द्वारा रसायन विषय के लिए अस्थाई रूप से शिक्षक की व्यवस्था की गई है। लेकिन वह कभी भी काम छोडक़र जा सकते हैं, ऐसे में हमें स्थाई रूप से स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक की आवश्यकता है। हम शहर के स्कूलों में नहीं जाना चाहते, अपने गांव में ही रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं। यदि यही स्थिति रही तो हमें दूसरे स्कूल में जाना पड़ेगा। इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द स्थाई शिक्षक की व्यवस्था की जाए। 

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक से फ़ोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी के कारण जिले के लगभग 15 स्कूलों में यह परेशानी है। हमने ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। लिहागांव हायर सेकंडरी स्कूल में आगामी 1 सप्ताह के भीतर शिक्षकों की व्यवस्था करवा दी जाएगी।


अन्य पोस्ट