कोण्डागांव

शिक्षिका ने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज
08-Jul-2024 10:29 PM
शिक्षिका ने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज

कोण्डागांव, 8 जुलाई। वरिष्ठ शिक्षिका आरती बेर ने अपना जन्मदिवस विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के साथ केक काटकर मनाई। शिक्षिका ने अपने उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में दर्ज 105 बच्चों के लिए खीर पूड़ी की व्यवस्था कर न्योताभोज करवाया।

कलेक्टर द्वारा संपूर्ण पूर्णता अभियान के परिपेक्ष्य में विभागीय अधिकारियों को स्वेच्छा से अलग-अलग विद्यालय में नेवता भोज की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। मड़ानार के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन  दिलाने लगातार  विशेष अवसरों पर पालकों एवं समुदाय को न्योताभोज  खिलाने के लिए प्रेरित  किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पी एल नाग शिक्षिका रंजीता तिग्गा ललिता समरथ शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा आरती बेर का जन्मोत्सव उत्सव पूर्वक मनाया गया रसोइया श्रीमती विमला बघेल और उमेश नाग द्वारा भोजन व्यवस्था मे विशेष सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट