कोण्डागांव

जनता के मांगों को लगातार पूरा कर रहीं विधायक लता
08-Jul-2024 10:28 PM
जनता के मांगों को लगातार पूरा कर रहीं विधायक लता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 जुलाई। चुनाव जीतने के बाद कई ग्राम के लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक लता उसेंडी के पास पहुंचे। विधायक  समस्याओं का समाधान कर रही हैं।

आज बनियागांव में जनता की मांग पर 12 लाख रुपए लागत की सीसी सडक़ निर्माण के लिए विधायक लता उसेंडी ने भूमिपूजन किया एवं दहिकोंगा में 5 लाख रुपए लागत की सांस्कृतिक भवन एवं 9 लाख लागत की सीसी सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। जिससे समस्त ग्रामीण  प्रसन्न हुए।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,संतोष पात्र,बालसिंह बघेल,तुलसी पोयाम,मंगतू नेताम,दयाशंकर दीवान,प्रेम नेताम,प्रेमसिंह नाग एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट