कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जुलाई। सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव के स्वास्थ्य के संबंधी जानकारी लेने तथा सौजन्य भेंट हेतु पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भाटापारा पहुंचे। उन्होंने श्री यदु के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
श्री मरकाम ने कहा कि यदु जी हमारे छत्तीसगढ़ के धरोहर हैं, इन्होंने छत्तीसगढ़ में यादव समाज ही नहीं पूरे छत्तीसगढिय़ा समाज को एक मंच पर लाकर हमारे छत्तीसगढ़ी भावना को बढ़ाया तथा सामाजिक सद्भावना स्थापित कर सामाजिक समरसता का भाव पैदा किया। आज इसी का परिणाम है की संपूर्ण छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोग आज अपने अधिकारों के बारे में जान गए और संघर्ष के लिए तैयार हो रहे हैं। यह निश्चय ही संगठन का परिणाम है और इसमें यादव जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, उनके स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुशलक्षेम पूछने आया। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अति शीघ्र उन्हें स्वस्थ करें ताकि वह समाज के कार्यों में फिर से और उससे ज्यादा गति से काम कर सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्रसाव , मुकेश साहू, नानू सोनी, रोशन बलानी, अशोक ध्रुव, जांगड़े सत्यजीत संडे अरुण यादव, दीपक निर्मलकर, पत्रकार भी उपस्थित रहे।
श्री मरकाम के साथ पधारे गिरीश कुर्रे बिलासपुर ने इलाज के लिए 10,000 की राशि भेंट किए। विदित हो कि यदु जी के इलाज हेतु यादव समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी लाखों रुपए की सहयोग राशि भेंट कर उनके स्वास्थ्य लाभ में सहयोग किया है।
श्री यदु ने उन सब के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा है कि मेरा खून का एक-एक कतरा और शरीर का अंग जो मात्र आज समाज के कारण बच्चा है, मैं हर हमेशा ऋणी रहूंगा और मेरा संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहेगा।