कोण्डागांव

बैगलेस डे, अंग्रेजी सीखने की सरल विधि बताई
07-Jul-2024 9:52 PM
बैगलेस डे, अंग्रेजी सीखने की सरल विधि बताई

 कोंडागांव, 7 जुलाई। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना बैगलेस डे जिसके तहत हर शनिवार को छात्र-छात्राओं को बिना बस्ता लिए विद्यालय जाना होता है तथा उन्हें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को विद्यार्थियों के साथ आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में संकुल सोनाबाल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटपारा सोनाबाल के प्रधान अध्यापक हितेंद्र श्रीवास ने अंग्रेजी भाषा सीखने की सरल विधि और इसके सीखने में आने वाले कठिनाईयों को दूर करने के उपाय बताए।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की एक और महत्वपूर्ण योजना पीएलसी अर्थात प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के अनुसार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को संकुल के अंतर्गत विद्यालयों में आवश्यकता तथा समायोजन के अनुरूप अपनी सेवाएँ विद्यार्थियों के हितार्थ देनी है।

इस अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुटपारा सोनाबाल के प्रधान अध्यापक सुदामा कौशिक,  कागदास नृसिंह, गीता मरकाम, अनिता कोर्राम, कन्हैया कोर्राम, धनई सेठिया एवं रसोईया उपस्थित रहे तथा सभी ने हितेंद्र श्रीवास का आभार माना।


अन्य पोस्ट