कोण्डागांव

वासनिकर बने रहेंगे विभागीय जांच आयुक्त, संविदा अवधि बड़ी
06-Jul-2024 9:52 PM
वासनिकर बने रहेंगे विभागीय जांच आयुक्त, संविदा अवधि बड़ी

कोंडागांव, 6 जुलाई। राज्य सरकार ने विभागीय जांच आयुक्त आयुक्त दिलीप वासनिकर की संविदा नियुक्ति की अवधि में 5 जुलाई  से 1 वर्ष तक की वृद्धि कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

सेवानिवृत्त अधिकारी श्री वासनिकर को जुलाई 2020 में विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया था। इसके बाद 5 जुलाई 2023 में उन्हें विभागीय जांच आयुक्त के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 1 वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया था।

उनकी संविदा नियुक्ति की अवधि 5 जुलाई 2024 को समाप्त हो रही थी।


अन्य पोस्ट