कोण्डागांव

बच्चे देश के कर्णधार-प्राचार्य, चावरा स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया
03-Jul-2024 8:49 PM
बच्चे देश के कर्णधार-प्राचार्य, चावरा स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया

 कोंडागांव, 3 जुलाई। स्थानीय चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागांव प्रांगण में आज सुबह से अभिभवकों और बच्चों का चहलकदमी देखने को मिली। नव प्रवेशी बच्चों और पालकों  में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी कोई अपने अपने बच्चों को स्कूल गणवेश में तैयार कर लाये थे। नियत समय पर शाला प्रवेशउत्सव का शुभारंभ हुआ।

शाला की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार है। अभिभावक उनके पथ प्रदर्शक हैं और गुरू उनके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाता है। बच्चों की प्रथम गुरु माँ होती है। माँ बाप दोनों स्नेहपूर्वक अपने बच्चों को जो संस्कार देते हैं, वह उनका भविष्य निर्माण में सहायक होता है।

वहीं उप प्रचार्या सिस्टर शांतिनि ने बच्चों के नैतिक  शिक्षा एवं शिक्षकों और अभिभवकों के तालमेल से बच्चों के सर्वागीण विकास पर बल दिया।

किंडरगार्टन प्रमुख अंसुमति पाण्डे ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सेल्फ़ी जोन का भी आयोजन किया गया था। बच्चे और अभिभावकों ने इस यादगार पल कोअपने मोबाइल फोन पर उल्लास पूर्वक समेटा।

कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र यदु एवं मिताली यादव ने किया।

इस अवसर पर साकेत साहू, भावेश दिक्चित,जिशा चेरियन, समीक्षा सुरुजाल,मेहर रिजवी,कल्याणी श्रीवास,लक्ष्मी, प्रमिला कोर्राम, हर्षा सांडिल, सिस्टर्स, एवं अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट