कोण्डागांव

युवा मिलन समारोह में पौधारोपण
30-Jun-2024 10:00 PM
युवा मिलन समारोह में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 जून। नेहरू युवा केंद्र के युवा अफसर अभिषेक आनंद कोंडागांव जिले के ग्राम पाथरी में उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान के समस्त वॉलिंटियर एवं युवा साथी और ग्राम पथरी के युद्ध क्लब के सदस्यों से मिलने पहुंचे थे। इस युवा मिलन समारोह में अफसर ने पौधा लगाकर इस क्षेत्र के युवाओं को फलदार पौधा लगाने के लिए जागरूक किया। और समस्त युवाओं को समाज उत्थान एवं समाज कल्याण की पहल के लिए दिशा प्रदान किया।


अन्य पोस्ट