कोण्डागांव

नए कानून पर परिचर्चा
29-Jun-2024 10:45 PM
नए कानून पर परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जून। एक जुलाई से प्रभावशील होने वाले तीन नवीन कानून के संबंध में लोगों को जागरूक करने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु थाना केशकाल के ग्राम गारका में जन चौपाल लगाया गया।

केशकाल थाना के थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा नए कानून के विभिन्न बदलाव के साथ-साथ साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति एप, नशा मुक्ति तथा यातायात के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत के सरपंच पंच एवं अन्य स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाखा केशकाल के प्रभारी (प्रति धारक अधिवक्ता) न्यायालय से मिलने वाली विधिक सहयोग एवं महिला संबंधी जानकारी विस्तार से अवगत कराई।


अन्य पोस्ट