कोण्डागांव
लंबे समय से गैरहाजिर, सहायक ग्रेड 3 को सेवा से पृथक
10-Jun-2024 11:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जून। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े राजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 संगीता गोरे को लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण शासकीय सेवा से पृथक कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में श्रीमती गोरे विकासखण्ड विश्रामपुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेराजपुर में सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ थीं, जो बिना किसी पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य से 7 अक्टूबर 2017 से आज पर्यन्त तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी। उनके विरूद्ध छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत् शासकीय सेवा से हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे